UAE residency visa को लेकर जारी किया गया अलर्ट
संयुक्त अरब अमीरात में अगर यूएई रेजिडेंट के पास UAE residency visa है तो वह आसानी से यूएई के बाहर यात्रा कर सकते हैं। यूएई से अगर आप बाहर ट्रैवल कर रहे हैं तो आप अपने साथ UAE residency ID card application लेकर यात्रा कर सकते हैं। ताकि अगर इमीग्रेशन अधिकारियों के द्वारा रेजिडेंसी वीजा की डिमांड की जाए तो एप्लीकेशन को प्रस्तूत कर सकें।
ऑनलाईन स्टेट्स भी दिखा सकते हैं आसानी से
इसके अलावा इमीग्रेशन अधिकारियों को वीजा एप्लीकेशन का ऑनलाईन स्टेट्स भी दिखा सकते हैं। यूएई सरकार के द्वारा application tracking facility भी प्रदान की जाती है ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।
यूएई सरकार के द्वारा लोगों के लिए कई तरह की वीजा सेवा शुरू की गई है। इनकी मदद से प्रवासियों को हर तरह की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं ताकि वह बिना किसी परेशानी के यूएई में रह सकें और काम कर सकें।