रमजान के लिए तमाम तरह की तैयारी भी की जा रही है
रमजान अब बहुत ही करीब है और इसके लिए तमाम तरह की तैयारी भी की जा रही है। कहा गया है कि रमजान के पवित्र महीने के दौरान इफ्तार टेंट के लिए सभी तरह से Covid सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा।
बताते चलें कि सोमवार को National Emergency Crisis and Disaster Management Authority (NCEMA) ने घोषणा कर दी है कि इफ्तार टेंट के लिए परमिट लेना काफी जरूरी है। टेंट का स्थान और अधिकतम क्षमता अधिकारियों के द्वारा ही निर्धारित किया जाएगा।
Covid सुरक्षा एहतियात के कारण पिछले दो सालों से इफ्तार टेंट पर पाबंदी लगा दी गई थी
आपको याद होगा कि Covid सुरक्षा एहतियात के कारण पिछले दो सालों से इफ्तार टेंट पर पाबंदी लगा दी गई थी। यही वजह है कि इस बार टेंट लगाने की अनुमति तो मिली है लेकिन इसके साथ ही कड़े इंतजाम भी किए जा रहे हैं।
टेंट में लोगों को करीब एक मीटर की दूरी पर रहना होगा। सुरक्षा उपायों के पोस्टर भी टेंट में लगे होने चाहिए।