20 November से लागू होगा नया नियम
दुबई में अधिकारियों ने कई रोड पर स्पीड लिमिट को लेकर नया नियम जारी किया है जो कि 20 नवंबर से लागू होने वाला है। Al Ittihad Road के कई प्वाइंट पर स्पीड लिमिट को कम किया जायेगा। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि Sharjah और Al Garhoud Bridge के बीच अधिकारियों के द्वारा स्पीड लिमिट को 100kmph से घटाकर 80kmph कर दिया गया है।
Al Ittihad Road पर स्पीड लिमिट Sharjah-Dubai border से लागू हो जायेगा। यह लिमिट Al Garhoud Bridge तक लागू रहेगा।
रेड लाइन जोन से दर्शाया जाएगा
यह बताया गया है कि speed reduction zone को रेड लाइन से दर्शाया जाएगा। वहीं रोड पर रडार को भी इसी हिसाब से एडजस्ट किया जायेगा। दुबई से शारजाह जाने के लिए इस रोड को हर दिन हजारों यात्री इस्तेमाल करते हैं। अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि हादसों में कमी लाने के लिए स्पीड लिमिट को कम करने का फैसला लिया गया है। अब यह वाहन चालकों की जिम्मेदारी है कि वह नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यात्रा करें।