लोगों को दी जाती हैं यह सुविधाएं
संयुक्त अरब अमीरात में लोगों के लिए वीजा की सेवा दी जाती है। आसान वीजा प्रक्रिया सहित कई तरह की ऐसी सुविधाएं हैं जिसकी मदद से लोगों को यूएई में जॉब में बहुत मदद मिलती है। इन वीजा की मदद से संयुक्त अरब अमीरात में आसानी से कम किया जा सकता है और स्पॉन्सर की भी जरूरत नहीं होगी।
Virtual Work Residence Visa
इस वीजा की मदद से 1 साल के लिए संयुक्त अरब अमीरात में रहने की अनुमति मिलती है और इसके लिए किसी स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होती है। अगर आप Abu Dhabi, Sharjah, Ajman, Umm Al Quwain, Ras Al Khaimah या Fujairah से रिमोट वर्क करना चाहते हैं तो इस वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। मंथली इनकम (Dh12,853) या विदेशी करेंसी में इसी के समान होना चाहिए। इसके अलावा इसका भी प्रूफ देना होगा कि आप यूएई के बाहर काम करते हैं।
वहीं आवेदक के पास कम से कम 6 महीने की वैधता वाला पासपोर्ट होना चाहिए और वैलिड हेल्थ इंश्योरेंस भी होना चाहिए।
Green visa
इस वीजा की वैधता 5 साल की होती है जिसके लिए किसी भी स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होती है। इस वीजा के लिए Skilled employees, freelancers और investors आवेदन कर सकते हैं। कुछ शर्तों को पूरा करने के बाद इस वीजा के लिए आवेदन किया जा सकता है।
Golden Visa
इस वीजा की वैधता 10 सालों की होती है जिसे प्रवासी बिना किसी स्पॉन्सर की मदद से प्राप्त कर सकते हैं। फ्रंटलाइन वर्कर्स, के साथ college graduates, investors, entrepreneurs, scientists, और humanitarian workers को यह वीजा दिया जाता है।
कैसे कर सकते हैं वीजा के लिए आवेदन?
बताते चलें कि इस वीजा के लिए आवेदन दुबई में General Directorate of Foreign Affairs (GDRFA) की मदद से आवेदन कर सकते हैं। वहीं Abu Dhabi, Sharjah, Ajman, Ras Al Khaimah, Fujairah और Umm Al Quwain के वीजा के लिए Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Ports Security (ICP) की मदद से आवेदन कर सकते हैं।