UAE के अबुधाबी के कोर्ट ने 6 कामगारों और 2 कम्पनियों को ब्लैकलिस्ट किया हैं और इन्हें जुर्माना के साथ साथ जेल देने का भी स’ जा दिया हैं. नए आदेश के अनुसार ये सारे कामगार अब UAE में 10 साल का जेल टर्म पुरा करेंगे. और इसके साथ ही प्रत्येक आदमी पर 1 करोड़ दिरहम का जुर्माना भी लगाया हैं और जेल टर्म पुरा करने के बाद उन्हें देश बाहर निकालने का भी फ़ैसला सुनाया हैं.
ये सारे लोग ग़लत तरीक़े से पैसे ट्रान्स्फ़र करने के जुर्म में पकड़े गए थे. जानकारी के अनुसार ये लोग इंटर्नेट पर वेब्सायट बना के लोगों को ठगते थे. अब तक मिली जानकारी के अनुसार 5 करोड़ से ज़्यादा का ट्रैंज़ैक्शन ग़लत तरीक़े से लिए हैं.
UAE पुलिस ने 20 लाख दिरहम रक़म रिकवर भी किया हैं.GulfHindi.com