उनके लिए खुशखबरी है
जिन लोगों की UAE टूरिस्ट विजा 19 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच एक्सपायर हो गए हैं उनके लिए खुशखबरी है। General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) के हवाले से कहा गया है कि जिन लोगों की टूरिस्ट विजा 19 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच एक्सपायर हो गए हैं, वह 26 जनवरी तक बिना किसी परेशानी के यूएई में रुक सकते हैं। आप अपने विजा का स्टेटस जानने के लिए www.amer.ae पर जा सकते हैं या किसी Amer centres में जा कर पता लगा सकते हैं।
टूरिस्ट ने इस फैसले को लेकर खुशी जाहिर की
Ruler of Dubai His Highness Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum ने 27 दिसंबर को सारे टूरिस्ट के लिए 1 महिने का वीजा एक्सटेंशन का तोहफा दिया है। नए corona strain के कारण बहुत सारे देशों ने बॉर्डर बन्द करना शुरू कर दिया था, जिसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया था। बहुत सारे टूरिस्ट ने इस फैसले को लेकर खुशी जाहिर की है।