लगातार डिजिटल होती जा रही है इस दुनिया में कई ऐसे काम है जो घर बैठकर ही ऑनलाइन किए जा सकते हैं। डिजिटल सेवा इसमें शुरू की जाती है ताकि लोगों को आवागमन में समय व्यतीत न करना पड़े। कुछ इसी तरह की सेवा जर्मनी में भी वीजा आवेदन से संबंधित शुरू की गई है।
जर्मनी ने लॉन्च किया नया सर्विस पोर्टल
बताते चलें कि Germany के द्वारा नया Consular services portel लॉन्च कर दिया गया है। इसकी मदद से जर्मनी वीजा आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। कहा गया है कि यह प्रक्रिया करीब 2 साल पहले शुरू की गई थी जिसके बाद अब डिजिटल यह सेवा प्रदान की जाएगी। जर्मनी में लगातार कामगारों की कमी के कारण वीजा प्रक्रिया को आसान किया जा रहा है।
इस सेवा में 28 वीजा कैटेगरी को शामिल किया गया है
इस मामले में अधिकारियों के द्वारा यह जानकारी दी गई है कि सेवा में 28 विजा कैटिगरी को शामिल किया गया है। इसके एंप्लॉयमेंट, एजुकेशन, ट्रेनिंग, और फैमिली reunification भी रखा गया है।