यातायात नियमों के पालन की अपील की गई
सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों के पालन की अपील की गई है। कार की सीट पर छोटे बच्चों की सुरक्षा काफी जरूरी है। ऐसा न होने की स्थिति में हादसे की संभावना बढ़ जाती है। अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि पिछले साल एक सर्वे कंडक्ट कराया गया था जिसमें यह पता चला था कि करीब 33% पेरेंट्स या हर दिन में से एक माता-पिता के पास छोटे बच्चों के लिए प्रोपर सीट नहीं होता है।
चाइल्ड कार सेफ्टी काफी जरूरी है जिसे कई लोग इग्नोर करते हैं। Seat Belt Law के अनुसार बच्चों की जन्म के बाद ही तुरंत उसे प्रॉपर कार सीट में ही घर लाना चाहिए ताकि उसे किसी तरह की परेशानी ना हो।
बनें एक जिम्मेदार माता पिता
अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि यह काफी जरूरी है कि लोगों को जिम्मेदार माता-पिता की तरह अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। बच्चे को 4 साल की उम्र तक प्रोपर चाइल्ड सीट देना चाहिए। शुरू में rear-facing और फिर front-facing, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।