वाहन चालकों के लिए सुनाई गई अच्छी खबर
संयुक्त अरब अमीरात में 52nd UAE Union Day के मौके पर वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर सुनाई गई है। Umm Al Quwain (UAQ) Police General Command के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि 1 नवंबर से पहले जारी किए गए यातायात जुर्मानो पर 50 फ़ीसदी की छूट दी जाएगी। यह भी कहा गया है कि इस दौरान पुलिस ने वाहन को जब्त करने और चुनिंदा समय के लिए रोक लगा देगी।
जुर्माने में 50 फीसदी की छूट के लिए निश्चित समय के अंदर करना होगा भुगतान
इस बात की जानकारी दी गई है कि जुर्माने में छूट का लाभ उठाने के लिए वाहन चालकों को जमाने का भुगतान 1 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी 2024 तक कर देना होगा। ध्यान रहे कि यह छूट Umm Al Quwain में किए गए जुर्मानों पर ही लागू होगा। इसके अलावा गंभीर यातायात नियमों के उल्लंघन पर जारी जुर्माना पर यह छूट लागू नहीं होगी।
इसके साथ सभी यातायात नियमों का पालन करना अनिवार्य है।