यूएई में ट्रैफिक जाम को लेकर जारी किया गया अलर्ट
संयुक्त अरब अमीरात में यातायात नियमों का पालन जरूरी है। सुरक्षा के लिए यह काफी जरूरी है कि सभी तरह के नियमों का पालन जरूरी है। अबू धाबी पुलिस के द्वारा यह एडवाइजरी जारी की गई है जिसका पालन कर सुरक्षित तरीके से यात्रा किया जा सकता है। सोशल मीडिया चैनल पर वीडियो शेयर कर Abu Dhabi police ने वाहन चालकों को सभी तरह के गलतियों से बचने की सलाह दी गई है।
यातायात नियमों का पालन करना जरूरी
लेन में रहना जरूरी और अचानक से लेन चेंज करने की मनाही। वाहन चालकों को इस बात का ख़्याल रहना होगा कि वह अचानक से लेन चेंज न करे। ट्रैफिक लेन में न रहने की स्थिति Dh400 का जुर्माना लगाया जाएगा। दाएं से ओवरटेक करने की स्थिति में आरोपी पर Dh600 का जुर्माना लगाया जाएगा।
Federal Traffic Law – Article 86 of Ministerial Resolution No. (178) for 2017 के अनुसार अगर कोई वाहन चालक यह गलती करता है तो उसपर Dh1,000 का जुर्माना लगाया जाएगा और 4 ट्रैफिक प्वाइंट की सजा दी जाएगी।