जारी किया गया नया गाइडलाईन
संयुक्त अरब अमीरात में अधिकारियों ने यातायात नियमों को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दिए हैं। अधिकारियों ने कहा है कि ट्रेफिक फ्लो को बढ़ाने और रोड की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए एक अहम फैसला लिया गया है जिसका पालन वाहन चालकों को करना होगा।
इस बात की जानकारी दी गई है कि वर्कर्स ट्रांसपोर्ट बसों में जिसमें 50 या उससे अधिक कामगार यात्रा करते हैं, उन बसों को मॉर्निंग अवर्स में Abu Dhabi Island में Entry की अनुमति नहीं होगी।
अधिकारियों ने लगाई 50 से अधिक कामगारों के बसों के एंट्री पर पाबंदी
अबू धाबी पुलिस के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह नियम अबू धाबी के कई स्थानों पर लागू होगा जिसका पालन वाहन चालकों को करना होगा। यह नियम Sheikh Zayed Bridge, Sheikh Khalifa Bridge, Musaffah Bridge, और Al Maqta Bridge आदि स्थानों पर लागू होगा।
अधिकारियों का कहना है कि इस समय लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बडे़ बसों के कारण हादसे की भी संभावना होती है। इसलिए एक निश्चित समय के लिए बसों पर पाबंदी लगाई गई है।
कब से कब तक होगी पाबंदी?
बताया गया है कि यह पाबंदी Abu Dhabi Island पर 6:30 am से लेकर 9:00 am तक होगी। सभी बस ड्राइवर से अपील की गई है कि वह इस नियम का पालन जरूर करें।