संयुक्त अरब अमीरात में UAE visa amnesty programme को लेकर अपडेट जारी किया जा रहा है। सोमवार को Federal Authority for Identity and Citizenship, Customs and Ports Security (ICP) के द्वारा इस बार की जानकारी दी गई है कि इस प्रोग्राम के आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है। 1 नवंबर से यह सेवा नहीं दी जाएगी।
कई रेजिडेंशियल इलाके में किया जा रह है जांच
सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा कई इलाकों में जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस जांच अभियान के दौरान वीजा संबंधित नियमों का उल्लंघन करने वाली आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। फिर उनके वीजा स्टेटस में सुधार किया जा रहा है या फिर उन्हें देश निकाला की सजा दी जा रही है।
अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया है कि इस प्रोग्राम की मदद से हजारों लोगों को फायदा मिला है। आरोपियों पर जुर्माना लगाया जा रहा है और उन्हें डिपोर्ट किया जा रहा है। यह अपील की गई है कि जिन लोगों को एक सीट परमिट प्राप्त हो चुका है उन्हें डेड लाइन के पहले ही अपने देश लौट जाना चाहिए।