residency visas की वैधता 9 दिसंबर, 2021 तक बढ़ा दी गई

मिली जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी के कारण बाहर फंसे प्रवासियों के एक्सपायर हो चुके residency visas की वैधता 9 दिसंबर, 2021 तक बढ़ा दी गई है। बाहर फंसे प्रवासियों और ट्रैवल एजेंट ने इस बात की पुष्टि की है। 1 महीने का ग्रेस पीरियड भी दिया गया है।

यहां करें चेक

लेकिन यह ध्यान रहे कि यूएई यात्रा के पहले pre-travel GDRFA approval लेना जरूरी होगा और https://amer.gdrfad.gov.ae/visa-inquiry पर अपने वीजा का स्टेटस जांच कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक अभी फिलहाल यह सुविधा Dubai residency visa holders को ही प्रदान की गई है। 

जिनके वीजा जून-जुलाई में एक्सपायर हुए उन की वैधता बढ़ाई गई है

बताते चलें कि अभी देखने को मिला है कि जिनके वीजा जून-जुलाई में एक्सपायर हुए उन की वैधता बढ़ाई गई है। मई और जून की शुरुआत में वीजा एक्सपायर होने वाले को यह सुविधा अभी फ़िलहाल नहीं दी गई है।

जब स्टेटस चेक किया तो पता चला कि उनके वीजा की वैधता 9 दिसंबर तक बढ़ाई जा चुकी है

एक व्यक्ति ने बताया कि उनका वीजा 19 जुलाई को एक्सपायर हो गया था लेकिन जब उन्होंने स्टेटस चेक किया तो पता चला कि उनके वीजा की वैधता 9 दिसंबर तक बढ़ाई जा चुकी है।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.