Visa को लेकर नई जानकारी आई सामने
संयुक्त अरब अमीरात में वीजा को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है जिसमें कहा गया है कि यूएई में अब three-month visit visas को जारी करने पर पाबंदी लगा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Federal Authority For Identity, Citizenship, Customs & Port Security (ICP) के कॉल सेंटर के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है।
कुछ महीने पहले मिल रही रही थी सेवा
इस बात की जानकारी दी गई है कि यूएई में कुछ महीने पहले three-month entry permit की सुविधा मिल रही थी लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है। अगर आपको यूएई में विजिट करना है तो आप 30- या 60-day visa पर विजिट कर सकते हैं।
ट्रैवल एजेंट ने इस बात की जानकारी दी है कि जिस पोर्टल की मदद से वीजा के लिए आवेदन किया जाता है वहां पर 3 महीने के वीजा आवेदन के ऑप्शन को हटा लिया गया है। इस बात की जानकारी दी गई है कि Covid-19 pandemic के दौरान ही 3 मंथ विजिट वीजा को हटाकर 60 डे विजिट वीजा की सुविधा शुरू की गई थी।