वीजा पर ओवरस्टे करते हैं तो आपको एक जुर्माना देना पड़ता है, इस राशि में हुआ बदलाव
संयुक्त अरब अमीरात में अगर आप निश्चित समय से अधिक रुकते हैं यानी कि वीजा पर ओवरस्टे करते हैं तो आपको एक जुर्माना देना पड़ता है। Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Port Security के मुताबिक इसी जुर्माने शुल्क में बदलाव किया गया है।
बताते चलें कि टाइपिंग सेंटर के एजेंटों ने इस बात की पुष्टि की है।
आइए जानते है कि क्या बदलाव किए गए हैं?
Tourist और visit visa holders अगर ओवरस्टे करते हैं तो उन्हें Dh100 के बजाए Dh50 ही लिया जाएगा। यानी कि Tourist और visit visa वाले पहले ओवरस्टे करते थे तो उनसे Dh100 लिया जाता था लेकिन अब इस राशि को घटाकर केवल Dh50 कर दिया गया है।
वहीं अगर कोई व्यक्ति residency visa पर ओवरस्टे करता है तो उसे दोगुना जुर्माना चुकाना होगा। इन्हें अब जुर्मानेके तौर पर Dh50 देना होगा जो कि पहले Dh25 लगता था।