नया प्लेटफार्म किया गया है लॉन्च
संयुक्त अरब अमीरात में एक नया प्लेटफार्म लॉन्च किया गया है जिसकी मदद से वर्क परमिट और रेजिडेंस विजा की प्रक्रिया को आसान कर दिया गया है। इस बात की जानकारी दी गई है कि इस नए प्लेटफार्म Work Bundle platform के लॉन्च हो जाने के बाद वर्क परमिट और रेजिडेंस विजा के लिए जरूरी कागजातों की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए टाइमिंग में कमी कर दी गई है।
30 दिन के बजाय अब 5 दिन में पूरा होगा काम
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सभी बिजनेस और प्राइवेट संस्थानों में कर्मचारियों को हायर करने की प्रक्रिया काफी जटिल होती है जिसे आसान बनाने के लिए इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जाएगा।
इसके अलावा पहले से कम कर रहे कर्मचारियों के वर्क परमिट रिन्यूअल की भी प्रक्रिया आसान हो जाएगी। स्टील प्लेटफार्म का पहला चरण दुबई में मार्च में किया गया था और अब इसकी सेवा 7 अमीरात में भी दी जा रही है। दूसरे चरण में यह करीब 600,000 companies को कवर करेगी। तीसरे चरण में यह सेवा घरेलू कामगारों के लिए भी शुरू की जाएगी।