पूरी खबर एक नज़र,
- अब प्राइवेट कम्पनियों को अधिक डिस्काउंट मिलेगा
- इन कैटेगरी में बांटा गया
सरकारी शुल्क में अब प्राइवेट कम्पनियों को अधिक डिस्काउंट मिलेगा
प्रवासियों के वर्क परमिट जारी करने में लगे सरकारी शुल्क में अब प्राइवेट कम्पनियों को अधिक डिस्काउंट मिलेगा। गुरुवार को इस बात की जानकारी दी गई। Dr Abdul Rahman Al Awar, Minister of Human Resources and Emiratisation ने तीन नई कैटेगरी की घोषणा की है।
कहा गया है कि कंपनी कितना नियमों का Wage Protection System या कानून का पालन करती है इसपर भी चीजें निर्भर करेंगी।
इन कैटेगरी में बांटा गया
अगर कंपनी अपना Emiratisation rate अपने टारगेट से तीन गुना अधिक रखती है तो कंपनी को फर्स्ट कैटेगरी में रखा जाएगा। इस कैटेगरी में आने वाली कम्पनियों को प्रति कामगार वर्क परमिट Dh250 देना होगा। दूसरी कैटेगरी में आने वाले को Dh1,200 और तीसरी कैटेगरी में आने वाली कंपनी को Dh3,450 प्रति वर्क परमिट देना होगा।