लाइसेंस (Istimara) के रिन्यूअल ना कराने की स्थिति में जुर्माना भरना पड़ सकता है
सऊदी General Directorate of Traffic (Moroor) ने अहम जानकारी देते हुए बताया है कि अपने वाहनों के लाइसेंस (Istimara) के रिन्यूअल ना कराने की स्थिति में जुर्माना भरना पड़ सकता है।
समय पर या एक्सपायरी के 60 दिन के अंदर रिन्यू न कराने पर 100 रियाल का जुर्माना लगाया जाएगा
Istimara को समय पर या एक्सपायरी के 60 दिन के अंदर रिन्यू न कराने पर 100 रियाल का जुर्माना लगाया जाएगा।
ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि लाइसेंस (Istimara) का रिन्यूअल फी 300 रियाल है, जिसकी अवधि तीन साल होती है।