रोज रोज नए लोन प्रोडक्ट, क्रेडिट कार्ड और अन्य ऑफर के बारे में आप ऑनलाइन या ऑफलाइन के साथ-साथ बैंक के एजेंटों के द्वारा जरूर सुनते रहते होंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अब कुछ ऐसा नया सिस्टम बनाया है जिससे अब केवल जरूरत पड़ने पर आपका लोन क्रेडिट लाइन के जरिए हो जाएगा. यह क्रेडिट लाइन यूपीआई के माध्यम से काम करेगा और पेमेंट करने वक्त ही एक्टिवेट होगा.
बिना बैंक में पैसा रहे भी काम करेगा यूपीआई.
अगर आप कहीं पेमेंट कर रहे हैं और आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं हैं फिर भी आप अपने यूपीआई मोबाइल एप्लीकेशन से उस पेमेंट को पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने बैंक से क्रेडिट लेना होगा और उस क्रेडिट का इस्तेमाल आप पेमेंट करते वक्त कर सकेंगे जोकि लोन के तौर पर आपके अकाउंट में उसी क्षण से दिखना शुरू हो जाएगा.
ओवरड्राफ्ट के जैसा होगा सुविधा.
यूपीआई से लिंक हुआ यह क्रेडिटलाइन एक ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के तौर पर काम करेगा जिस पर आपको लिमिट पहले से तय रहेगा लेकिन ब्याज तब ही लगेगा और इतने पैसे पर ही लगेगा जितना आपने जितने दिनों के लिए इस्तेमाल किया है.
आवेदन कर सकते हैं ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए.
अगर आप ओवरड्राफ्ट सुविधा के बारे में ज्यादा जानकारी जानना चाहते हैं तो संक्षेप में या जानिए किया एक प्रकार का सोया हुआ लोन पावर है जो आपके अकाउंट पर पहले से बैंक के द्वारा मुहैया करा दिया जाता है.
- जब आप लिमिट में से कुछ भी खर्च करते हैं तब जाकर केवल खर्च किए गए राशि पर और जमा करने के दिन तक ही केवल ब्याज देना पड़ता है.
- इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि उपभोक्ता को लंबे समय तक ब्याज और पूरे पैसे पर ब्याज जमा नहीं कर रहा होता है.