UPI Payment का इस्तेमाल करने वालों के लिए जरूरी
अगर आप लेनदेन के लिए UPI Payment का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए। आजकल लोग कैश रखना पसंद नहीं करते हैं और हर जगह पर यूपीआई पेमेंट करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि UPI PAYMENT पर लिमिट है जिसका हरेक ग्राहक को ध्यान रखना होता है। हालांकि, यह लिमिट अलग अलग बैंक के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है। ऐसे में आपको इस लिमिट की खबर जरूर होनी चाहिए वरना कभी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
कितना है लिमिट?
SBI ग्राहकों के लिए एक दिन की UPI payment की लिमिट 1 लाख रुपये है। HDFC Bank के ग्राहक के लिए भी यह लिमिट 1 लाख रुपए की है लेकिन नए ग्राहकों के लिए यह लिमिट सिर्फ 5000 रुपये है। Axis Bank ग्राहकों के लिए भी यह लिमिट 1 लाख रुपए है।
उसी तरह ICICI Bank के ग्राहकों के लिए यूपीआई लिमिट 10,000 रुपये और गूगल पे पर लिमिट 25,000 रुपये है। Bank of Baroda के ग्राहकों के लिए यह लिमिट 25,000 रुपये है। तो अगर आप हर जगह UPI payment करते हैं तो इस बात का ख्याल रखें और लिमिट जानें ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।