V27 Pro series भारत में लॉन्च
भारत में पिछले महीने ही V27 Pro series लॉन्च किया गया है। इसे आप ऑर्डर कर या स्टोर से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें Vivo V27 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080×2400 pixels पिक्चर रेजोल्यूशन के साथ 6.78-inch full-HD+ AMOLED display दिया गया है। इसमें 12GB LPDDR5 RAM दिया गया है और यह 4nm MediaTek Dimensity 8200 chipset के साथ लैस है। यह एक dual-SIM (Nano) smartphone है। यह स्मार्टफोन Magic Blue और Noble Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 50 MP सेंसर
इस स्मार्टफोन में 256GB UFS 3.1 internal storage, 5G, Wi-Fi, Bluetooth 5.3, GPS, Beidu, आदि कनेक्टिविटी, fingerprint sensor के साथ उपलब्ध है। कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 50-megapixel Sony IMX766V primary sensor, 8-megapixel secondary sensor और वीडियो कॉलिंग, सेल्फी के लिए 50 MP सेंसर दिया गया है।
66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,600mAh बैटरी दी गई है। 19 मिनट में फोन 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन तीन मॉडल में उपलब्ध है। पहला मॉडल 8GB RAM + 128GB storage की कीमत 37,999 रुपए है और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 39,999 रुपए है। वहीं 12GB RAM और 256GB की कीमत 42,999 है। Vivo V27 Pro के बेस मॉडल को 23 मार्च को लॉन्च किया जायेगा।