हज यात्रियों के लिए टीकाकरण अनिवार्य
हज यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तीर्थ यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सभी के लिए टीकाकरण अनिवार्य है। जो लोग 2023 में भी हज की प्लानिंग कर रहे हैं उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उनका टीकाकरण होना जरूरी है।
ऐसे लोगों का 2 COVID-19 vaccine shots और 1 बूस्टर डोज होना जरूरी है। इस नियम का पालन सभी देशों के लोगों को करना है।
जिन्होंने अभी तक टिका नहीं लिया वह क्या करें?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिन लोगों ने अभी तक कोरोना वायरस का टीका नहीं किया है उन्हें हज सीजन के शुरू होने के 10 दिन पहले टीका ले लेना चाहिए। यात्रियों के लिए बूस्टर डोज भी जरूरी है। इसके अलावा seasonal influenza और meningitis के खिलाफ भी टीकाकरण अनिवार्य है।
कौन से वैक्सीन सऊदी में है मान्यता प्राप्त?
सऊदी में मान्यता प्राप्त वैक्सीन की लिस्ट में Pfizer-BioNTech, Moderna, AstraZeneca, Covovax, Nuvaxovid, Sinophram, Sinovac, Covaxin, Sputnik-V, और Janssen शामिल है।