बिना ऑफर लेटर के ही रहने की है इजाजत
इस दुनिया में ऐसे कई देश है जो लोगों को बिना ऑफर लेटर के देश में रहने और नौकरी ढूंढने की इजाजत देते हैं। इसमें जर्मनी, संयुक्त अरब अमीरात और Portugal आदि शामिल है।
United Arab Emirates
संयुक्त अरब अमीरात में जॉब की तलाश कर रहे लोगों को 60, 90 या 120 दिन के लिए job seeker visa दिया जाता है। इसमें किसी स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होती है और आवेदक स्वतंत्र रूप से अपने लिए नौकरी ढूंढता है।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस वीजा के लिए आवेदक का bachelor’s degree होना चाहिए। आर्थिक स्थिति स्थिर और उसका प्रूफ भी होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक का आवेदन के 2 साल के अंदर Ministry of Education के द्वारा मान्यता प्राप्त दुनिया के 500 यूनिवर्सिटी का होना चाहिए या UAE Ministry of Human Resources and Emiratisation (MOHRE) professional levels में से किसी एक में होना चाहिए।
Level 1: Legislators, managers, and business executives,
Level 2: Professionals in scientific, technical and human fields
Level 3: Technicians in scientific, technical and humanitarian fields
किन कागजात की होगी जरूरत?
एक कलर फोटो, आवेदक का पासपोर्ट कॉपी, attested qualification certificate जैसे कागजात तैयार रखें। वहीं Dh 1,495 यानी कि करीब 34 हज़ार से लेकर 40 हज़ार रुपए तक इस वीजा के लिए शुल्क लगेगा।
Germany
जर्मनी में भी जॉब सीकर वीजा की व्यवस्था है। इसके तहत आवेदक वीजा अप्रूव हो जाने पर 6 महीने के लिए देश में रह सकता है और जॉब की तलाश कर सकता है। अगर 6 महीने के अंदर जॉब मिल जाता है तो German work visa दे दिया जाता है।
कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदक के पास 5 साल का अनुभव होना चाहिए और उसके पास कोई ऐसी डिग्री भी होनी चाहिए जो जर्मनी में मान्यता प्राप्त हो।
इन देशों के लोग नहीं कर सकते हैं इस वीजा के लिए आवेदन
EU/EEA (European Union/European Economic Area), Switzerland, Australia, New Zealand, South Korea, Israel, Japan, Canada, और the USA.
Portugal
पुर्तगाल में job seeker visa को June 2022 में ही लॉन्च किया गया था जिसकी मदद से यात्री 120 दिन यानी कि 4 महीने के लिए वहां रह सकता है और जॉब ढूंढ सकता है। इस वीजा को अगले 60 दिन के लिए भी आगे बढ़ाया जा सकता है। अगर उस समय में जॉब नहीं मिलती है तो वापस लौटना होगा। इसका शुल्क 8062 रुपए है।
Austria
अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को Austria की तरफ से 6 महीने का job seeker visa दिया जाता है। इसका शुल्क ₹13,426 है।