भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं वंदे भारत मिशन को पांचवें चरण में प्रवेश मिल गया है और इसके साथ ही संयुक्त अरब अमीरात से 150 रिपेट्रिएशन फ्लाइट उड़ाने की मंजूरी भी दे दी गई है. यह सारे फ्लाइट संयुक्त अरब अमीरात से भारत के विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भरेंगे.
संयुक्त अरब अमीरात में स्थित एक भारतीय अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की.
कुल मिलाकर 74 जॉइंट संचालन शारजाह और दुबई शहर से भारत के लिए होगा यह सारे फ्लाइट महज 15 दिन में उड़ान भरेंगे और इनकी तारीख 1 अगस्त से 15 अगस्त के बीच की होगी.
VBM, the mission of hope continues to soar & facilitate inbound & outbound international travel of stranded Indian citizens. I am happy to announce that we are further ramping up VBM &have decided to go ahead with Phase-5 from 1-31 Aug 2020. Detailed schedule will be shared soon.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) July 25, 2020
इसके साथ ही अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी कि संयुक्त अरब अमीरात से 31 स्पेशल फ्लाइट अबू धाबी से भारत के विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भरेंगे और इनके भी तारीख 1 अगस्त से 15 अगस्त के बीच ही होगी और यह सारे के सारे फ्लाइट पांचवें चरण के हिस्से होंगे.
इस बात की अधिकारिक जानकारी एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के फ्लाइट बुकिंग के साथ पब्लिक डोमेन में जानकारी साझा कर दी जाएगी.
इसके साथ ही संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच बने आपसे समझौते बरकरार रहेंगे और दोनों देश एक दूसरे को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सहयोग करेंगे.GulfHindi.com