संयुक्त अरब अमीरात में प्रवासियों को वीजा एमनेस्टी प्रोग्राम की सुविधा दी जा रही है। अगर किसी व्यक्ति से वीजा संबंधित नियमों का उल्लंघन हो गया है तो उन्हें यह सुविधा दी जाएगी जिसकी मदद से उल्लंघन से बचकर उन्हें सुरक्षित वापस देश लौटने या फिर विजा स्टेटस को चेंज करने की मदद मिलती है। बुधवार को दुबई भारतीय दूतावास के द्वारा 10000 भारतीय प्रवासियों को यह सुविधा दी जा रही है। Air India, Air India Express और Indigo के साथ मिलकर यात्रियों को कम कीमत में टिकट की सुविधा दी जा रही है।
1 सितंबर से प्रदान की जा रही है सेवा
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा यह सेवा 1 सितंबर से प्रदान की जा रही है। अगर किसी व्यक्ति से रेजिडेंस विजा के नियम में उल्लंघन हो गया है तो उन्हें सुरक्षा दी जा रही है। इस मिशन के जरिए 1300 passports, 1700 emergency certificates और 1500 exit permits प्रदान किए गए हैं। यह भी बताया गया है कि जिन लोगों के पास वैलिड पासपोर्ट नहीं है उनके लिए कम टाइम की वैधता के साथ पासपोर्ट जारी किया गया है ताकि पास सुरक्षित लौट सके।
जिन लोगों के पास यात्र के लिए वैलिड पासपोर्ट नहीं है उन्हें emergency certificate (EC) दिया जाता है जो कि वन टाइम ट्रैवल डॉक्यूमेंट होता है। Air India Forum की मदद से ऐसे भारतीय को एग्जिट परमिट भी प्रदान किया जा रहा है।