फ्रॉड से रहें सावधान
विदेश यात्रा के लिए वीजा पासपोर्ट आदि बनवाने की जरूरत होती है। कई बार विदेश यात्रा के इच्छुक कामगारों को फ्रॉड एजेंट का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए के लिए सुरक्षित तरीके से पासोर्ट के लिए आवेदन जरूरी है। अभी फिलहाल ही दिल्ली में फ्रॉड वीजा पासपोर्ट बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है और गिरोह के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार किया गया है। इससे बचने और सुरक्षित तरीके से आवेदन के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें।
PASSPORT फ्रॉड आरोपियों की गिरफ्तारी जारी, बचने के लिए देखिए कैसे करते हैं सुरक्षित आवेदन https://t.co/SFlrohSWFB
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) August 25, 2022
पासपोर्ट को रखें सुरक्षित
जब PASSPORT आपको अच्छी तरह से बनकर मिल जाती है तो अब इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी आप पर होती है। अगर पासपोर्ट के साथ छेड़छाड़ की जाती है या किसी तरह से डैमेज हो जाता है तो आप पर जुर्माना लग सकता है। अगर पापसोर्ट डैमेज हो जाए तो क्या करना है इस बात की जानकारी यहां दी गई है।
PASSPORT डैमेज करने वाले दो भारतीयों पर लगा जुर्माना, आपके साथ ऐसा हुआ तो तुरंत सुधार के लिए उठाए यह कदम https://t.co/wEclzA6WDy
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) August 24, 2022
विदेश में पासपोर्ट खो जाए तो क्या करें?
पासपोर्ट को सुरक्षित तरीके से रखकर बिना डैमेज किए विदेशी ले कर चले जाते हैं लेकिन अगर वहां दुर्भाग्यवश आपका पासपोर्ट खो जाता है तो ऐसी स्थिति में क्या कदम उठाए जाने चाहिए। मदद के लिए कहां संपर्क करना चाहिए इस बात की जानकारी नीचे दी गई है।
अगर विदेश में खो जाए Passport तो कैसे लौटें भारत, मदद के लिए यहां करें संपर्क https://t.co/VSBCcU0F8D
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) August 18, 2022
पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए क्या करें?
पासपोर्ट के रिन्यूअल के लिए क्या करना चाहिए और कहां जाना चाहिए नीचे आर्टिकल से जानें।
भारतीय PASSPORT RENEWAL की यह होगी प्रक्रिया, ऑनलाइन घर से ही करें आवेदन https://t.co/qECAgUDN5O
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) July 7, 2022
INDIAN PASSPORT का क्या है फायदा?
आपको पता होना चाहिए कि अगर आपके पास भारतीय पासपोर्ट है तो आप बिना वीजा के कई देशों का भ्रमण कर सकते हैं। यह काफी दिलचस्प है, यहां इससे संबंधित सभी जानकारी और देशों की लिस्ट दी गई है।
Indian Passport पर 58 देशों के VISA लेने की ज़रूरत नही, देखे 2021 का लिस्ट https://t.co/HErBj022Xw via @gulfhindinews
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) January 15, 2021