वेबसाइट के मुतबिक जानकारी जारी
अगर किसी दुबई वीजा होल्डर को किसी कारणवश अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जाना पड़ा तो ऐसी स्थिति में उन्हें कुछ नियमों का पालन करना होगा। Etihad एयरलाइन के वेबसाइट के मुतबिक जारी गाइडलाइन के अनुसार ऐसी स्थिति में सबसे पहले आपको ICA Smart Travel Service पर पंजीकरण करा लेना होगा।
टिकट बुक करने से पहले आपको कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होगा
अबु धाबी के लिए टिकट बुक करने से पहले आपको कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होगा। ICA Smart Travel Service पर पंजीकरण के बाद यात्रा के लिए कि QR कोड या sms लेना जरूरी होगा। 48 घंटे के अंदर किया गया COVID-19 PCR टेस्ट रिपोर्ट, UAE Al Hosn एप्प डाउनलोड करना होगा।
अगर आपने यूएई से बाहर टीकाकरण करवाया है तो ICA Smart Travel Service पर उड़ान के पांच दिन पहले पंजीकरण कराना होगा।