Tiguan EV: फॉक्सवैगन कंपनी अपनी स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल SUV को बनाने की तैयारी कर रहा है और यह इलेक्ट्रिक गाड़ी इस कंपनी की ID2. पर बेस्ड होगी और ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि, यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 2025 तक डेब्यू करेंगी और यह गाड़ी MEB+ प्लेटफार्म पर बनाई जाएगी।
Tiguan EV MEB+ Platform
जो यह MEB+ प्लेटफॉर्म है उसमें आपको हायर चार्जिंग स्पीड और अच्छी रेंज मिलेगी जो इस कंपनी का अभी MEB मॉडल है उससे, इसका मतलब यह होगा कि, फॉक्सवैगन कंपनी अपनी अपकमिंग टिगवान इलेक्ट्रिक व्हीकल गाड़ी में 170 kWh से ज्यादा चार्जिंग केपेसिटी प्रोवाइड करवा सकती है और जो रेंज है वह भी 550 किलोमीटर से ज्यादा मिलने वाली है।
यह भी देखें: Hyundai Creta Electric: चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज करते स्पाई की गई, जानिये इसके बारे में
Expected Price & Segment Rivals
फॉक्सवैगन कंपनी की इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल SUV का जो एक्सपेक्टेड प्राइस है वह 22 लाख रुपए हो सकता है और इस सेगमेंट में यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में हुंडई कंपनी के KONA इलेक्ट्रिक और Mahindra कंपनी की XUV400 EV को कड़ी टक्कर दे सकती है।