सर्दी के मौसम में गर्म पानी की जरूरत होती है। अगर आप इस समस्या के लिए सस्ता उपाय ढूंढ रहे हैं तो इमरशन रॉड ख़रीद सकते हैं। ये मार्केट में काफी सस्ते दामों में उपलब्ध होता है। इसके रखरखाव या इंस्टाल करने में भी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। अभी फिलहाल Amazon और Flipkart पर सेल चल रही है जिसमें काफी कम कीमत में इसे खरीद सकते हैं।
इन इमरशन रॉड पर दिया जा रहा है डिस्काउंट ऑफर
Bajaj Waterproof 1500 Watts इमरशन रॉड पर अमेजन की तरफ से 37 फीसदी के डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 645 रुपए हो जाती है। इसपर 2 साल की वारंटी भी दी जा रही है। Crompton IHL 251 इमरशन रॉड की एक्चुअल प्राइस 1020 लेकिन इसपर भी 37 फीसदी की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत 645 रुपए हो जाता है।
वहीं Havells Plastic Hb15 की कीमत 990 रुपए है जिसपर 19 फीसदी के डिस्काउंट दिया जा रहा है और फिर इसकी कीमत 797 रुपए हो जाती है। इसपर 2 साल की वारंटी भी दी जा रही है।