बड़ी संख्या में लोग करते हैं WhatsApp का इस्तेमाल
आज बड़ी संख्या में लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। कई बार जल्दी टाइप करने की कोशिश में गलत और निरर्थक मैसेज लोगों को चले जाते हैं। ऐसी स्थिति में कई बार लोगों को शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है। या फिर ‘ डिलीट फ्रॉम एवरीवन’ करने के बावजूद के सामने वाला व्यक्ति बार बार उस मैसेज के बारे में पूछ कर परेशान कर देता है।
अगर आप भी अक्सर इस तरह की परेशानी से घिर जाते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार अपनी यूजर्स के लिए व्हाट्सएप की तरफ से एक नई सेवा पेश की है जिसकी मदद से आप अपना मैसेज एडिट कर पाएंगे।
क्या है यह सुविधा?
बताते चलें कि यह एक बेहद ही शानदार सुविधा है जिसकी मदद से आप लोगों को अपने भेजे मैसेज में बदलाव का मौका मिलेगा। यह कहा गया है कि मैसेज भेजने के 15 मिनट के अंदर मैसेज में सुधार किया जा सकता है और यह सभी के लिए मैसेज अपडेट कर देगा।
इस बात का ध्यान रखें कि केवल मैसेज को ही एडिट किया जा सकेगा बाकी किसी वीडियो या फोटो को एडिट नहीं किया जा सकेगा।
कैसे कर सकते हैं मैसेज को एडिट?
Android में मैसेज को एडिट करने के लिए जिस मैसेज को एडिट करना चाहते हैं उसपर लॉन्ग प्रेस करें। फिर ‘More’ option पर क्लिक करें और ‘Edit’ को सेलेक्ट कर अपने मैसेज में बदलाव करें।