Wizz Air (W6) ने मुंबई के लिए डायरेक्ट विमानों के संचालन की घोषणा की है। एयरलाइन ने यह कहा है कि इस साल फ्लाइट्स का संचालन Budapest (BUD) और Mumbai (BOM) के बीच किया जाएगा। इसकी मदद से दोनों शहरों के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

सारे एग्रीमेंट किए गए फाइनल
बताते चलें कि New Delhi, Foreign Affairs और Trade Minister Péter Szijjártó के बीच सभी एग्रीमेंट को फाइनल कर लिया गया है। इस एग्रीमेंट की मदद से दोनों स्थानों पर आवागमन करने वाले विमान को नया रास्ता मिला है। हाल ही में नई दिल्ली में Hungarian और भारतीय अधिकारियों के बीच बैठक हुई है।
यात्रियों की सहूलियत के लिए Budapest और Mumbai के बीच डायरेक्ट विमानों की सेवा दी जाएगी। यह सेवा सप्ताह के सातों दिन दी जाएगी। Airbus A321XLR से यह सेवा दी जाएगी। इससे बिजनेस, टूरिज्म और एकेडमिक एक्सचेंज में भी मदद मिलेगी। इस फ्लाइट के शुरू होने से छात्र, बिजनेस प्रोफेशनल और टूरिस्ट के लिए नया डेस्टिनेशन मिलेगा।





