कई बार इस तरह के मामले सामने आते हैं जिनमें लोगों को अच्छी नौकरी का वादा किया जाता है लेकिन बाद में उनकी तस्करी की जाती है। एक बार फिर से इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमें 31 वर्षीय महिला पर मानव तस्करी का आरोप लगा है।
अच्छी नौकरी का किया था वादा
इस मामले में अधिकारियों के द्वारा यह जानकारी दी गई है कि महिला ने उसे व्यक्ति से अच्छी नौकरी का वादा किया था और कहा था कि कंबोडिया में उसे काम के दौरान किसी तरीके परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। Kollam, Thazhava के मूलनिवासी को महिला ने करीब 120000 रुपए लेकर अच्छी नौकरी का वादा किया था।
वह महिला उस व्यक्ति को Nedumbassery से थाईलैंड लेकर गई जिसके बाद उसे कंबोडिया ट्रांसफर कर दिया। वहां पर उसे व्यक्ति का इस्तेमाल ऑनलाइन स्कैन में किया जाता था। बाद में जब उसने टारगेट पूरा नहीं किया तो उसे गंभीर तरीके से टॉर्चर किया जाने लगा। बाद में महिला ने डेढ़ लाख रूपए लेकर उसे व्यक्ति को वापस बुलाने का वादा किया लेकिन जब उसने वादा तोड़ दिया तब उनके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अब जांच की जा रही है।