ट्रिपल तलाक के कारण भारत में कई महिलाओं की जिंदगी बर्बाद होती है। एक बार से इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमें यूपी में रहने वाली एक भारतीय प्रवासी ने अपनी पत्नी को फोन पर ही तलाक दे दिया। पीड़ित महिला ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दिया और न्याय की मांग की है।
वीडियो कॉल पर दिया तलाक
इस मामले में यह जानकारी मिली है कि महिला ने मुंबई पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पति ने वीडियो कॉल पर दिन तलाक दे दिया और उसके साथ हरासमेंट और दहेज प्रताड़ना भी करता था। इस मामले में आरोपी के खिलाफ Muslim Women (Protection of Marriage Rights) Bill और the Bharatiya Nyaya Sanhita (BNS) के तहत शिकायत दर्ज कर ली गई है।
बताया गया है कि पीड़ित की शादी वर्ष 2022 में हुई थी जिसके बाद उनके ससुराल में उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। बाद में सभी फैमिली यूके में शिफ्ट हो गई जिसके बाद एक दिन लड़ाई के दौरान उसके पति ने सारा गहना छीन कर महिला को वापस भारत भेज दिया और बातचीत भी बंद कर दी। इसके बाद वीडियो कॉल पर तलाक भी दे दिया।
ट्रिपल तलाक कानून के खिलाफ
यह जानना जरूरी है कि तलाक के दंश से महिलाओं की रक्षा के लिए Muslim Women (Protection of Rights on Marriage) Act, 2019 के तहत इसे असंवैधानिक करार दिया गया है और इसपर पाबंदी है।