व्यक्ति की अनुमति लेनी जरूरी
सऊदी में अगर आप किसी का विडियो और फोटो खींचते हैं तो सबसे पहले उस व्यक्ति की अनुमति लेना जरूरी है। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसे खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। सऊदी में ऐसा ही वाकया सामने आया है जिसमें एक महिला को पब्लिक प्लेस पर वीडियो बनाने के आरोप में 2 दिन जेल की हवा खानी पड़ी।
क्या है मामला?
Jeddah Criminal Court के मुताबिक एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जब अपनी पत्नी के साथ रेस्टोरेंट में थे तब आरोपी महिला ने दोनों का वीडियो बना लिया था। इसके अलावा पीड़ित महिला ने दोनों के साथ बदसलूकी भी की थी।
कोर्ट ने आरोपी महिला को 2 दिन जेल की सजा सुनाई है।