एक नजर पूरी खबर
- केरल के कन्नूर से Intoxicant के साथ युवक गिरफ्तार
- सऊदी से Intoxicant लेकर आया युवक
- जांच में बैग से निकला 3 किलोग्राम मारिजुआना
सऊदी से अवैध प्रदार्थों की तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में एयर पोर्ट पर यात्रियों से कभी सोना तो कभी मादक पदार्थ जब्त किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामले केरल के कन्नूर में दर्ज किया गया है। जहां एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने शनिवार रात को कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री से 3 किलोग्राम मारिजुआना जब्त किया। यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि शनिवार को, AIU ने कालीकट हवाई अड्डे पर एक यात्री से लगभग 700 ग्राम सोना 36 लाख रुपये जब्त किया। यात्री सऊदी अरब के जेद्दा से यहां पहुंचा और प्रेशर कुकर के अंदर सोना छुपा हुआ पाया गया।
वहीं दूसरी तरफ आबकारी विभाग के तहत राज्य प्रवर्तन दस्ते ने रविवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और तिरुवनंतपुरम में अत्तिंगल के पास से उनके कब्जे से 500 किलोग्राम गांजा जब्त किया। आबकारी अधिकारी अनिल कुमार के अनुसार, वाहन पंजाब निवासी के नाम पर पंजीकृत है। फिलहाल इस मामले में तफ्तीश से जांच और पूछताछ जारी है।
GulfHindi.com