Yuvraj singh goa Villa Casa Singh case. भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह अक्सर चर्चा में रहे हैं और अब नया चर्चा उन्हें उनके विला को लेकर हुआ है. मामला इतना गंभीर हुआ है कि पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को नोटिस जारी कर दिया गया है और 8 दिसंबर को सुनवाई के लिए बुलाया गया है.

 

गोवा में है युवराज सिंह का अपना Villa.

युवराज सिंह ने गोवा में अपना एक विला रखा है. विला का रजिस्ट्रेशन उन्होंने स्वयं के इस्तेमाल हेतु करवाया था लेकिन अब उसे किराए पर HomeStay के रूप में संचालित किया जा रहा है जिसको लेकर गोवा का पर्यटन विभाग युवराज सिंह को नोटिस भेजा है.

Airbnb Inside Cricket 01_ Picture credit Fabien Charuau

लेना होगा रजिस्ट्रेशन

पर्यटन विभाग ने कहा है कि अगर युवराज सिंह अपने Villa का व्यवसायिक इस्तेमाल करना चाहते हैं तो गोवा के पर्यटन विभाग में उन्हें व्यवसायिक उपयोग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा और अनुमति लेना होगा. विभाग ने यह भी बताया है कि गोवा पर्यटन व्यापार अधिनियम 1982 के तहत राज्य में HomeStay का संचालन केवल रजिस्ट्रेशन के बाद ही किया जा सकता है.

मात्र 1200 रुपये में करते हैं बुकिंग.

AirBNB पर लिस्ट किए गए युवराज सिंह के विला को holiday home – Casa Singh – Goa के नाम से बुकिंग किया जा सकता है और इसकी कीमत महज 1200 रुपए प्रतिदिन है. 6 आदमी एक साथ अगर सहयोग करते हैं तो उन्हें युवराज सिंह के द्वारा वर्चुअल वीडियो कॉल में हिस्सा लेने का मौका भी मिलता है.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment