केरल के Vattiyoorkavu से तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। यह तीनों आरोपी बांग्लादेश के बताए जा रहे हैं और भारत में कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते थे। मिली जानकारी के अनुसार तीनों ने अवैध तरीके से बॉर्डर क्रॉस करके भारत में रह रहे थे और काम भी ज्वाइन कर लिया था।
तीनों के खिलाफ मामला दर्ज
इस बात की जानकारी दी गई है कि तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। तीनों के खिलाफ Foreigners Act के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। तीनों की उम्र 22, 23 और 25 साल बताई जा रही है। City commissioner Thomson Jose ने कहा है कि ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है।
सरकार के द्वारा अवैध प्रवासियों के लिए standard operating procedure तय किया गया है। जिसके अनुसार उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाती है। आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के बाद उन्हें डिपोर्ट कर दिया जाएगा। लोगों को किसी भी देश में एंट्री के लिए वैध वीजा होना चाहिए।