Realme GT 6T स्मार्टफोन को काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है। Amazon India पर इस स्मार्टफोन को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को में 2024 में लॉन्च किया गया था जिसकी शुरुआती कीमत करीब 40000 रुपए थी। इस बात का ख्याल रखना होगा कि डिस्काउंट के बाद इसे बेहद ही कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
Realme GT 6T स्मार्टफोन की क्या है खासियत?
इस स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो इसमें 6.78-inch AMOLED display दिया गया है। इसमें 120Hz refresh rate भी दिया गया है। यह Snapdragon 7+ Gen 3 processor और powerful chipset दिया गया है। इसमें optical image stabilization (OIS) के साथ 50MP main camera, 8MP ultra-wide camera और 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5,500mAh battery दिया गया है। इसे सिंगल चार्ज पर पूरा दिन इस्तेमाल किए जा सकता है। यह 120W fast charging सपोर्ट करता है।
क्या है इस स्मार्ट फोन की कीमत?
इसकी कीमत की बात करें तो यह 8GB RAM और 128GB storage से लैस वेरिएंट की कीमत ₹29,999 है लेकिन इसपर अमेजन के द्वारा स्पेशल कूपन डिस्काउंट के तहत ₹4,250 की छूट दी जा रही है। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत ₹25,749 हो जाती है।