माइक्रो कैप हेमांग रिसोर्सेज ने भी इस साल अच्छा रिटर्न दिया है। पोजीशनल निवेशकों इस कंपनी के स्टॉक साल 2022 में 1622 प्रतिशत का रिटर्न दिया। इस पेनी स्टॉक का भाव 3.09 रुपये से बढ़कर 53.20 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है।
– स्मॉल कैप कंपनी Alliance Integrated Metaliks के एक शेयर की भाव 2.71 रुपये से बढ़कर 44.30 रुपये हो गया है। कंपनी ने निवेशकों को इस साल 1538 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
– Ashnisha Industries ने 1,230%, केबीएस इंडिया ने 1127 प्रतिशत, ने 1,087% और Beekay Niryat ने 997% का रिटर्न देकर इस साल निवेशकों को मालामाल बना दिया है। यानी जिस किसी निवेशक इन साल 2022 की शुरुआत में इन कंपनियों पर दांव लगाया होगा उस 10 गुना फायदा हुआ है।
इन पेनी स्टॉक्स ने दिया 500 से 700 प्रतिशत तक का रिटर्न
– वरिमन ग्लोबल एंटरप्राइजेज, मधुसुदन सिक्योरिटीज, ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स, साधना ब्रॉडकास्ट, शांति एजुकेशन और अक्षिता कॉटन ने भी निवेशकों का हाथ इस साल नहीं छोड़ा है। इन पेनी स्टॉक्स की कीमतों में साल 2022 के दौरान 500 से 700 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।