iPhone 16 Pro: Apple कंपनी ने जब iPhone X को नवम्बर 2017 में लॉन्च करा था तो, उस फोन के डिज़ाइन में बदलाव देखने के लिए मिला था, होम बटन भी हटा दिया था और डिस्प्ले के टोप बेज़ेल्स भी कम कर दिए थे, जिससे स्क्रीन का साइज भी इनक्रीस हुआ था, जिससे iPhone 15 में सीरीज भी 14 सीरीज के साइज की डिस्प्ले साइज आएगा।
iPhone 16 Pro Taller Display
अब ऐसी रिपोर्ट्स निकल कर आ रही है कि, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max टॉलर एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आएगी, एनालिस्ट Ross Young ने इसे रिपोर्ट किया है, लेकिन अभी यह क्लियर नहीं हुआ कि, कितने एस्पेक्ट रेश्यो की डिस्प्ले आएगी।
यह भी देखें: POCO F5 5G : कंपनी ने भारत में किया यह धांसू स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत
iPhone 17 Pro & Pro Max
एनालिस्ट Ross Young के प्रिडिक्शन के अकॉर्डिंग iPhone 16 सीरीज के बाद iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में डायनामिक आइलैंड के बजाए Face ID सिस्टम दिया जाएगा डिस्प्ले के निचे और सिर्फ एक छोटा Punch Hole होगा सेल्फी कैमरा के लिए।