भारत में नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
POCO ने अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। POCO F5 5G को कंपनी ने कई वेरिएंट में पेश किया है। इसे कार्बन ब्लैक, स्नोस्ट्रॉम वहाइट और इलेक्ट्रिक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा।
क्या है POCO F5 5G स्मार्टफोन की कीमत?
16 मई से इसे खरीदा जा सकेगा। स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। ICICI डेबिट व क्रेडिट कार्ड से जरिए 3,000 रुपये का डिस्काउंट की भी सुविधा दी जाएगी।
यह है POCO F5 5G स्मार्टफोन की खासियत
POCO F5 5G स्मार्टफोन 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट 6.67 इंच का Xfinity Pro AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.5% है। इस स्मार्टफोन में कैमरे की बात करें तो पहला सेंसर 64 मेगापिक्सल का दिया गया है। दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। Dolby Atmos और hi-res audio जैसे फीचर्स के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बटैरी दी गई है जो कि 67W Turbo Charging सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से लैस है। इसमें Snapdragon® 7+ Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है और 12 जीबी रैम दिया गया है।