Indian Railways: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 2,000 रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है। इनकी कुल लागत लगभग 41,000 करोड़ होगी, जिसकी मदद से 553 अमृत रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होगा।
Indian Railways: 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास
गोमती नगर स्टेशन जो कि उत्तर प्रदेश में है, उसे रीडेवलप्ड किया जाएगा, 385 करोड़ की लागत के साथ। साथ ही 1500 “रोड अंडर ब्रिज” और “रोड ओवर ब्रिज” का भी फाऊंडेशन स्टोन रखा है, जिसकी कुल लागत ₹21,520 करोड़ है।
553 स्टेशन रीडिवेलप होंगे
टोटल 553 स्टेशन को एनहांस किया जाएगा ट्रैवल एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए। यह 553 स्टेशन देश भर के 27 राज्य और यूनियन टेरिटरी में फैले होंगे, जिन्हें रीडिवेलप किया जाएगा। जिनकी कुल लागत 19,000 करोड़ रुपए है।
जल्द काम शुरू होगा
2000 प्रोजेक्ट के लिए फाऊंडेशन स्टोन प्रधानमंत्री ने रखा है और उसके साथ ही इनॉग्रेशन भी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जून 2024 से सरकार का तीसरा टर्म शुरू हो जाएगा? लेकिन जल्द ही इनका काम शुरू भी होगा।