Amrit Bharat Station: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 73 नई रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट से पर्दा उठाया है। यह सभी रेलवे प्रोजेक्ट उड़ीसा के लिए है। इन सभी प्रोजेक्ट को बनाने के लिए लगभग 2,320 करोड़ की कीमत लगेगी।
Amrit Bharat Station: 21 रेलवे स्टेशन रिडेवलप होंगे
इस पहल की मदद से जो उड़ीसा के रेल कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर है, उसे इंप्रूव किया जाएगा। इसके साथ ही 21 रेलवे स्टेशन को रिडेवलप किया जाएगा। अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत, जिनकी कास्ट लगभग 900 करोड़ है।
बालेश्वर स्टेशन का रेनोवेशन
प्रसिद्ध बालेश्वर स्टेशन का भी रेनोवेशन किया जाएगा। 52 “रोड ओवर ब्रिज” और “रोड अंडर ब्रिज” को भी कंस्ट्रक्ट किया जाएगा। जिनकी कुल लागत लगभग 1,420 करोड़ होगी। इससे कनेक्टिविटी इंप्रूव होगी और ट्रैफिक भी कम होगा।
दूसरे स्टेशन भी डेवलप होंगे
राज्य के अंदर दूसरे और जितने भी स्टेशन है, उन्हें भी डेवलप किया जाएगा l। जिसमें संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा रोड, टिटिलागढ़ जंक्शन, रायगढ़ कोरापुट जंक्शन, जयपुर, पारादीप, भद्रक, बेलपहाड़ और ब्रजराजनगर शामिल है।