आरोपी को सुनाई गई देश निकाला की सजा
संयुक्त अरब अमीरात में फोन सर्विस कार्ड के सब्सक्रिप्शन से जुड़े फ्रॉड के आरोप में एक प्रवासी को देश निकाला की सजा सुनाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार Ras Al Khaimah Criminal Court ने फोन सर्विस कार्ड के सब्सक्रिप्शन कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े मामले में ठगी के आरोप में एक व्यक्ति को 6 महीने जेल की सजा सुनाई गई है।
6 महीने जेल की सजा सुनाई गई
बताते चलें कि आरोपी ने फोन सर्विस कार्ड के सब्सक्रिप्शन कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट में ठगी की थी। अब यह जानकारी मिली है कि आरोपी ने फर्जी डाटा को डिलीट कर दिया है।
यह पता चला है कि आरोपी एशियाई नागरिकता का था। उसके अलावा 7 और आरोपियों को इसी तरह की सजा दी गई है। आरोपी ने पीड़ितों का इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर कर दिया था जिसके बारे में पीड़ितों को किसी तरह की कोई खबर नहीं थी। साइबर अपराध के बढ़ रहे मामले वाकई में चिंता का विषय हैं। इनसे सावधानी जरूरी है।