Qatar Visa संबंधी नए नियमों की जानकारी दी गई है। जीसीसी देशों से आने वाले यात्रियों को इसका फायदा मिलने वाला है। विंटर के दौरान में लोग कई स्थानों पर भ्रमण करने के लिए जाते हैं और यह वीजा सुविधा उनके लिए काफी मददगार साबित होगी।
देश में एंट्री करने वाले कई लोगों को दी जाती है वीजा फ्री ट्रैवल की सुविधा
कतर के द्वारा करीब 102 देशों के यात्रियों के लिए वीजा फ्री ट्रैवल की सेवा प्रदान कर रहा है। यात्रियों के लिए सभी तरह की बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। उन्हें लैंड, एयर और सी बॉर्डर के जरिए एंट्री की अनुमति दी गई है। गल्फ देशों के नागरिकों को वीजा फ्री ट्रैवल के जरिए इसकी सुविधा प्रदान की जाती है। Saudi, Arabia, UAE, Kuwait, Bahrain और Oman के यात्री कतर में वीजा फ्री ट्रैवल कर सकते हैं।
ऐसे में अगर आप भी वेकेशन पर विंटर में कहीं यात्रा करना चाहते हैं तो वीजा फिट ट्रैवल का लाभ उठा सकते हैं। यहां पर यात्री कतर के अलग अलग इलाकों में यात्रा कर सकते हैं। इस अभियान के जरिए यात्रियों को बेहतर यात्रा सेवा दी जाएगी।