कुवैत में घरेलू कामगारों के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ जांच अभियान चल रहा है। अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि कई लोगों के साथ इन आरोपियों ने ठगी की है। इन आरोपियों का कहना था कि वह घरेलू कामगारों की कंपनी में काम करते हैं और कम कीमत में उनकी नियुक्ति करवाते हैं।
कई कुवैती नागरिकों को भेजा मैसेज
इस बात की जानकारी दी गई है कि आरोपी कुवैती नागरिकों से संपर्क करते थे और KD85 सैलरी में ही कामगारों की नियुक्ति का वादा करते थे। पीड़ितों को फर्जी लिंक भेज कर उनके अकाउंट से पैसे निकालते थे। दरअसल नागरिकों से एक labour registration form भरवाया जाता था और KD2 की राशि भुगतान के लिए कहा जाता था।
अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि अभी फिलहाल लेबर शॉर्टेज चल रहा है जिसके कारण घरेलू कामगारों की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में घरेलू कामगारों के नाम पर लोगों के साथ ठगी बड़ी है जिससे बचकर रहना जरूरी है।