पूरी खबर एक नजर,
- तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार शाम भीषण आग
- मालिकों को हिरासत में लिया गया
मुंडका इलाके में तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार शाम भीषण आग लग गई
दिल्ली में मेट्रो स्टेशन के पास मुंडका इलाके में तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार शाम भीषण आग लग गई। यह हादसा बहुत ही भयानक हुआ जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग झुलस गए। हालांकि आग को बुझा लिया गया है लेकिन अभी भी लोग अपने परिजनों की तलाश कर रहे हैं।
बताते चलें कि जब आग लगी तो 50 लोगों की बैठक चल रही थी। दरवाजा बंद होने के कारण उन्हें इसकी सूचना समय पर नहीं मिल पाई। यहां बहुत सारे प्लास्टिक के सामान थे जिसकी वजह से आग तेजी से फैलते गई।
मालिकों को हिरासत में लिया गया
ईमारत में कंपनी चला रहे कंपनी के संचालक हरीश गोयल और वरुण गोयल को हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा इमारत के मालिक मनीष लाकड़ा से भी पूछताछ की जा रही है।
व्यक्त किया गया शोक
मुख्यमंत्री सीएम केजरीवाल ने घटनास्थल का दौरा किया और इस मामले में मजीस्टीरियल जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा और घायलों के लिए 50-50 हजार की व्यवस्था की गई है। वहीं प्रधानमंत्री राहत कोष से भी मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी व तमाम नेताओं ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया।