ट्विटर पर सोशल मीडिया लिंक प्रमोट के नियमों में हुआ बदलाव
Twitter: एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद से ही ट्विटर में कई बदलाव किए जा रहे हैं। एलन मस्क लगातार ट्विटर को बिजनेस विस्तार से हटाकर एक यूनिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने हाल ही में एक नया ऐलान किया है, इस नए नियम में अब से टि्वटर यूजर्स अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की लिंक को टि्वटर के जरिये प्रमोट नहीं कर पाएंगे। एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर यह ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा की ट्विटर पर अब अन्य सोशल मीडिया ऐप की लिंक को प्रमोट नहीं किया जाएगा इसे यूनिक रखा जाएगा ।
इन नियमों में हुआ बदलाव
ट्विटर पर यूजर्स को अब नए नियमों का पालन करना होगा जिसके तहत दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की लिंक ट्विटर यूजर के बायो में नहीं लगनी चाहिए । हालांकि इसके लिए समय दिया जाएगा लेकिन समय सीमा के समाप्त होने के बाद यदि कोई यूजर अपने ट्विटर बायो में दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की लिंक लगाता है तो उस पर कार्यवाही भी की जाएगी ।
ट्विटर को यूनिक रखने के लिए एलन मस्क ने दूसरे प्लेटफार्म की लिंक को अब ट्विटर पर प्रमोट करने पर सेंसर लगा दिया है जिस का उल्लंघन करने पर यूजर्स के अकाउंट पर कार्यवाही की जा सकती हैं ।
समय रहते यूजर्स को हटानी होगी दूसरे सोशल मीडिया की लिंक
हालांकि अभी ट्विटर ने इसका आधिकारिक फैसला नहीं लिया है लेकिन एलन मस्क ने ट्वीट कर इसकी जानकारी पहले ही दे दी है। ऐसे में नए नियमों को लागू करने से पहले यूजर्स को बतौर आधिकारिक तौर पर बताया जाएगा जिसके पश्चात ट्विटर पर मौजूद अन्य सोशल मीडिया प्रमोट की लिंक को हटाने का कार्य शुरू होगा ।