कल के शेयर बाजार में सुजलॉन के शेयर में काफी शानदार प्रॉफिट लोगों को मुहैया कराया. अब आलम ऐसा हुआ कि कल देखते ही देखते लोगों ने 16% तक कमा लिए लेकिन आज सुजलॉन कंपनी के शेयर प्रॉफिट बुकिंग का शिकार हो गया.
Suzlon Energy profit booking के वजह से गिरा धड़ाम
सुजलॉन एनर्जी के शेयर आज देखते ही देखते हैं 8% तक टूट गए. शेयर बाजार में आज जमकर लोगों ने प्रॉफिट बुकिंग किया है जिसके बाद सुजलॉन के शेयर में भी अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है.
जिन लोगों ने कल के भाव में कल ही बेचकर से निकल गए उन लोगों का ही फायदा हुआ बल्कि आज शेयर रखने वाले लोग कल के मुकाबले लगभग 8% तक अपना वैल्यू गवाँ चुके हैं।
IDEA का भी शेयर रखने वाले लोगों के लिए कुछ ऐसा ही आज का दिन रहा है। कल जहां एक तरफ आइडिया के शेयर ने लगभग 8% तक का उछाल दिया वही आज अपने निवेशकों को इस शेयर में 4% कंगाल कर दिया है।
पूरा शेयर बाजार आज अच्छी शुरुआत के बाद लाल निशान में ट्रेड करने लगा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा एलान किए गए नए रेपो रेट के ऊपर फैसले का असर बाजार में देखा जा रहा है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है जिसके वजह से अब ब्याज दर ना बड़ी हैं और ना घटी हैं।





