Hero Xtreme 160R 4V: हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने इंडियन टू व्हीलर मार्केट में अपना 163cc इंजन और फोर-वाल्व वाला नया मोटरसाइकिल लॉन्च कर दिया है, आपको इस बाइक में USD फ्रंट Forks और सिंगल रियर शॉक जैसे फीचर मिलेंगे, इस बाइक की बुकिंग आज यानी कि 15 जून से शुरू हो गई है।
Hero Xtreme 160R 4V के मुख्य फीचर
हीरो कंपनी की तरफ से आपको इस बाइक में नई पेंट स्कीम मिलेगी जो, कि डुएल-टोन ऑप्शन में होगी और आपको इस बाइक में स्प्लिट सीट का सेटअप भी दिया जाएगा और साथ में सिंगल पीस सीट भी ऑफर की जाएगी, यह बाइक फाइव-स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है।
स्मार्टफोन कंपैटिबिलिटी और डिजिटल कंसोल
आपको इस बाइक में फुली डिजिटल कंसोल मिलेगा, जिसमें आपको स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर फ्यूल-लेवल रीडिंग और टाइम जैसे फीचर मिलेंगे और यह बाइक स्मार्टफोन कंपैटिबिलिटी के साथ भी आता है, जो ब्लूटूथ से कनेक्ट होगा, जिससे आप कौन-कौन से SMS और कॉल नोटिफिकेशन को एक्सेस कर पाएंगे।
तीनों वेरिएंट की कीमत और नाम
हीरो कंपनी की यह मोटरसाइकिल 3 वेरिएंट में अवेलेबल है, जिसमें पहला वेरिएंट Standard है, दूसरा वेरिएंट Connected है और तीसरा वेरिएंट Pro है, इनकी कीमत इस प्रकार से है Standard की कीमत ₹1,2,7300 है, Connected की कीमत ₹1,32,800 है और Pro की कीमत 1,36,500 है।